JSSC ने जूनियर इंजीनियर के आवेदन के तारीख में किया बदलाव, अब इस तारीख तक अभ्यार्थी भर सकते हैं अप्लाई


रांची(RANCHI): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर के 1556 पदों पर वैकेंसी निकाली है. अब विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की तारीख 25 मई से शुरू होनी थी. लेकिन अब इसे बदल कर 7 जून तक कर दिया गया है. यानी कि अब अभ्यार्थी 7 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को jssc.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
जानकारी के अनुसार यह परीक्षा एक चरण में संचालित होनी है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. जिसमें सभी प्रश्न objective type होंगे. एक प्रश्न तीन अंक का होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा..
आयु सीमा
जेएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है.
इन पदों पर निकली गई है वैकेंसी
कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी – 26
जूनियर इंजीनियर सिविल - 223
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक- 46
अवर अभियंता नागरिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 188
कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 51
अवर अभियंता नागरिक जल संसाधन विभाग - 400
अवर अभियंता यांत्रिक जल संसाधन विभाग- 30
अवर अभियंता सिविल पथ निर्माण विभाग - 457
कनिष्ठ अभियंता कृषि - 11
अवर अभियंता विद्युत विद्युत विभाग - 04
4+